बक्सर, मई 15 -- बक्सर। कचहरी गेट के सामने से बाइक चोरी की घटना हुई है। नावानगर के परमानपुर गांव निवासी भोला सिंह ने नगर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वह कचहरी में अपने कार्य से आये थे। उन्होंने अपनी बाइक कचहरी गेट के बाहर खड़ी की थी। इसके बाद वह अंदर चले गये। जब वह कचहरी से वापस आये। तब उनकी बाइक नीयत स्थान पर नहीं मिली। काफी खोजबिन के बाद उनकी बाइक नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने बाइक चोरी का आवेदन दिया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में आगे कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...