प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला कचहरी के सामने से लेकर लक्ष्मी टॉकीज की ओर वाहन स्टैंड, जिला मजिस्ट्रेट गेट के सामने, संयुक्त निदेशक कोषागार-विकास भवन कार्यालय के बाहर एवं उपभोक्ता फोरम के गेट के पास बने अधिवक्ताओं के चैंबरों को नगर निगम प्रशासन ने बुधवार भोर में अतिक्रमण के नाम पर तोड़कर हटा दिया। इसकी जानकारी जब वकीलों को हुई तो कचहरी के सामने चक्काजाम कर सड़क पर टीनशेड और टूटे फर्नीचर सड़क पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए जिला कचहरी की ओर आने वाले सभी रास्ते बैरिकेडिंग कर रोक दिए गए। वकीलों के तेवर को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया। कचहरी के अगल बगल सभी सरकारी कार्यालयों के सभी गेट पर ताले बंद रहे। दोपहर डेढ़ बजे जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व पदाधिकारियों क...