हापुड़, फरवरी 4 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में कचहरी के बाहर एक व्यक्ति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पीड़िता और पति के बीच न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। जिसकी पैरवी के लिए पीड़िता पहुंची थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी गजाला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 3 जनवरी को ग्राम शाहजहांपुर थाना किठौर जिला मेरठ के निवासी नवेद के साथ उसका निकाह हुआ था। शादी के बाद से ही पीड़िता को पति नवेद व उसके परिवार वालो ने अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट, गाली गलौच, तानाकशी व मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे...