ललितपुर, दिसम्बर 10 -- ललितपुर। कचहरी से विकास भवन जाने वाले मार्ग पर चकबंदी कार्यालय के पास लगने वाले जाम की समस्या हल करने के लिए जिलाधिकारी ने सीडीओ के साथ पैदल भ्रमण करके स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट के आस पास बाइक खड़ी करने के स्थान भी देखे। कचहरी से विकास भवन जाने वाले मार्ग के दोनों ओर अधिवक्ताओं, टाइपराइटरों, नोटरी के टीनशेड हैं। इसके बाद अधिवक्ताओं और वादीगणों की मोटरसाइकिले यहां खड़ी रहती हैं। जिसकी वजह से सड़क पर आवागमन का मार्ग बहुत संकरा हो जाता है। ऐसे में चार पहिया वाहन आमने सामने आने की स्थिति में घंटों जाम लगा रहता है। कई बार आड़े तिरछे वाहनों के बीच फंसे अधिकारी अपने वाहन छोड़कर पैदल कार्यालय गए। इन स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने जिलाधिकारी सत्य प्रकाश को स्थितियों से अवगत...