वाराणसी, फरवरी 23 -- वाराणसी, हिटी। कचहरी स्थित राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनीबाग में शनिवार को तीन दिवसीय मंडलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी लगी। 'किंग आफ द शो न्यू ग्लोब नर्सरी की जूनेलिया प्रजाति और 'क्वीन ऑफ द शो आईएमएस हेरिटेज की 'टॉप सिक्रेट प्रजाति के गुलाब को घोषित किया गया। प्रदर्शनी में 283 प्रतिभागियों ने 3527 प्रजाति के फूल, फल और सब्जियों को प्रदर्शित किया। उद्घाटन स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने किया। प्रदर्शनी समिति की पुस्तिका का विमोचन भी किया। दो भागों में आयोजित प्रदर्शनी में पहले भाग में शाकभाजी, फल एवं फल आदि रखे गये हैं। जबकि दूसरे भाग में पुष्प और सजावटी पौधे हैं। प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर रेलवे, बीएचयू, छावनी परिषद, केंद्रीय कारागार, भेल, नगर निगम, वीडीए सहित मंडलभ...