बगहा, मार्च 2 -- बेतिया, एक संवाददाता। नगर के लादुराम गोला के समीप एक मानव भ्रूण को जानवरों द्वारा खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो के सत्यता की पुष्टी नहीं करता है। नगर में संचालित स्वयंसेवी संस्था रोटी बैंक परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि घटना शनिवार सुबह की है। भ्रूण को आवारा कुत्ते रोड पर खा रहे थे। उन्होंने बताया कि विगत पांच-छह माह पूर्व भी ऐसी घटना हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस इलाके में कई अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जाता है। जिसमें गर्भपात कराकर नवजात का शव फेंक दिया गया है। इधर सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि मीडिया के माध्यम से यह बात संज्ञान में आयी है। आसपास के नर्सिंग होमों की जांच करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...