फरीदाबाद, फरवरी 16 -- पलवल। शहर थाना अंतर्गत एकता नगर में एक नवजात का अधजला शव कचरे के ढेर में मिला। पुलिस आशंका जताई जा रही है कि किसी ने नवजात की जलाकर हत्या कर दी और शव को कचरे के ढेर में फेंक दिया। शहर थाना अंतर्गत हथीन गेट चौकी में कार्यरत जांच अधिकारी प्रेम प्रेमचंद के अनुसार उन्हें शनिवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि एकता नगर के समीप कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शहर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर बच्चे को जन्म देने वाली महिला की तलाश शुरू कर दी है। एकता नगर के रहने वाले वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनकी कॉलोनी के लोगों ने शनिवार सुबह एक बच्चे का शव कूड़े के ढेर में देखा। शव जला हुआ था और नवजात का था। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस क...