बगहा, नवम्बर 22 -- योगापट्टी,एक संवाददाता। हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर का असर हुई है।खबर पढ़ने के बाद कचरे के अंबार को स्थानीय मुखिया व पर्यवेक्षक के द्वारा सफाई कार्य आरंभ करा दिया गया है। बता दें की हिन्दुस्तान अखबार में योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर बाजार स्थित खेल मैदान में महीनों से लगे कचरे की परेशानी को शनिवार को प्रकाशित किया गया था। प्रकाशित होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कान खड़े हो गए और उन्होंने अविलंब सफाई कार्य आरंभ करा दिया है।बता दें कि नवलपुर महारानी जानकी खेल मैदान में कचरा पसरा हुआ था जिससे स्थानीय लोगों को विद्यार्थियों को और छोटे-छोटे बच्चों को खेलने में और बड़ों को सुबह-सुबह वॉकिंग करने में काफी परेशानी हो रही थी कचरे के दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया था।उसे तरफ से लोग आने-जाने में परहेज कर रहे थे बच्चों को...