मधेपुरा, मई 4 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। कचरा से प्लास्टिक बनाने की महत्वाकांक्षी योजना ठप पड़ी है। ब्लॉक परिसर में बने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई सह निस्तारण इकाई में लगी कचरा निस्तारण के लिए मशीन महीनों से बंद पड़ा है। लिहाजा अधिकांश पंचायतों में न तो सही तरीके से कचरा का उठाव हो पा रहा है और न उसका निस्तारण का काम हो पा रहा है। कुछ जगहों से उठाए जाने वाला कचरा पंचायत में बने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में जमा तो किया जा रहा है। लेकिन वहां से प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई सह निस्तारण इकाई तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में पंचायतों के अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कचरे का अंबार लग गया है। जानकारी हो कि ब्लॉक परिसर में बने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई सह निस्तारण इकाई में दो बार कचरा से प्लास्टिक तैयार कर बाजार में बेचा भी गया। ल...