मधेपुरा, जून 14 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गंगापुर पंचायत के सैकड़ों परिवारों को कचरा संग्रह बाल्टी नहीं मिलने पर लोगों ने नाराजगी जतायी है। लोगों ने कहा कि कचरा संग्रह के लिए बाल्टी नही दिया गया है। खुशरुपट्टी महादलित समुदाय के मीरा देवी, सुनीता देवी, भारती देवी, मेदनी देवी, त्रिफुल देवी समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि बाल्टी वितरण की जानकारी के बाद कई बार बाल्टी देने को कहा गया, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। गंगापुर वार्ड एक के वार्ड सदस्य प्रमिला देवी के पति कारी ऋषिदेव ने बताया कि बाल्टी नहीं दिए जाने के कारण वितरण नहीं किया जा सका है। इस दौरान मुखिया प्रियंका कुमारी के पति राजेश रोशन पंडित ने बताया कि पंचायत में तकरीबन 3200 परिवारों के बीच बाल्टी का वितरण किया जाना था। ऑर्डर देने के बाद भी वेंडर मात्र 3000 बाल्टी ही...