मोतिहारी, जुलाई 3 -- मोतिहारी। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्डों व मुख्य सड़कों की साफ-सफाई व कचरा संग्रहण कार्यों का निरीक्षण बुधवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने किया। इस क्रम में शहर के गांधी चौक, मीना बाजार, गाजा गद्दी चौक, ज्ञानबाबू व जानपुल स्थित मुख्य मार्गों के निरीक्षण के दौरान सफाई एजेंसियों को दोनों पालियों में निरंतर सफाई करने का निर्देश दिया। साथ ही व्यवसायियों व आमजनों से कचरे को यत्र-तत्र नहीं फेंकने व कचरा वाहन को देने की अपील की। ताकि गंदगी न फैले। वहीं, विभिन्न वार्डों में पूर्व में स्थित जीवीपी(गारवेज वलनरेबुल प्वाइंट) के शत प्रतिशत उन्मुलन की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए शेष बचे जीवीपी को हटाने के लिए स्वच्छता कर्मियों को निर्देश दिया। साथ ही वार्डों में नये व पुराने वाहनों को द्वारा कराये जा रहे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण...