उन्नाव, दिसम्बर 17 -- औरास। साहस संस्था जिला पंचायती राज कार्यकाल उन्नाव के साथ मिलकर जनपद के 40 ग्राम पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन पे कार्य कर रही है, जिसमें ग्राम पंचायत में निर्मित कूड़ाघर का संचालन, घर-घर से कूड़ा संग्रह तथा हितधारकों का नियमित प्रशिक्षण शामिल है। इसी के अंतर्गत शुरुवात में औरास विकास खंड की पांच ग्राम पंचायत में रामपुर गढ़ोवा , शाहपुर तोन्दा , परसहरा, मिर्जापुर अजिगांव सिधूर नेवाती खेड़ा गांवो का चयन किया गया। तीन ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को हितधारकों का क्षमता वृद्धि कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जिला समन्वयक राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...