कटिहार, नवम्बर 19 -- समेली,एक संवाददाता मुरादपुर पंचायत स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में लोहिया स्वच्छता मिशन के प्रभावी संचालन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वच्छता पर्यवेक्षक उत्तम कुमार ने की। बैठक का मुख्य फोकस पंचायत क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को व्यवस्थित और मजबूत करना था। इस दौरान स्वच्छता कर्मियों को रोजाना के दायित्वों, जिम्मेदारियों और कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक उत्तम कुमार ने पंचायत के हर घर से 100 फीसदी कचरा उठाव सुनिश्चित करने की हिदायत दी। साथ ही, स्वच्छता शुल्क वसूली को भी जरूरी बताते हुए कहा कि इससे मिशन की आर्थिक मजबूती बढ़ेगी। बैठक में कचरे के वर्गीकरण प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर मौजूद स्वच्छता कर्मियों ने सूखे कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित क...