खगडि़या, नवम्बर 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। खगड़िया शहर में कचरा निस्तारण स्थल के लिए जमीन के अभाव में यत्र तत्र कचरा फेंका जा रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पउ़ रहा है। हालाकि नगर परिषद के समक्ष कोई विकल्प भी नहीं है। ऐसे में कचरे को डंप करने के लिए मिली खाली जगहों का मजबूरन उपयोग किया जा रहा है। शहर के एनएच 31 बलुआही, परमानंदपुर व बाइपास सड़क में कचरा फेंका जा रहा है। जिसके कारण आसपास लोगों को परेशानी हो रही है। कचरा निस्तारण स्थल होने से होगा दोहरा फायदा: शहर में कचरा निस्तारण के लिए स्थल होने से नगर परिषद को दोहरा फायदा होगा। पहला फायदा कचरा को यत्र तत्र फेंके जाने के बदले गीला व सूखा कचरा स्टॉक के लिए जगह होगी। वहीं जरूरत के हिसाब से इन कचरा से खाद तैयार कि या जा सकता है। जिससे कचरा से तैयार किए गए खादों की बिक...