हाजीपुर, नवम्बर 11 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाने के मथनामिलिक पंचायत सह गांव के वार्ड संख्या 05 में कचरा जलाने के चक्कर में खरौला जल गया। घटना सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे की है। खरौला में आग लगी देख हल्ला होने पर ग्रामीणों ने पंपसेट चलाकर आग बुझाई। बताया गया है कि कचरा ढ़ेर के पास कृतिलाल भगत का खरौला था। हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। चेहराकलां-3- खरौला में आगलगी को बुझाते ग्रामीण।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...