धनबाद, नवम्बर 29 -- धनबाद। सिविल सर्जन कार्यालय परिसर स्थित एनसीडी सेल बिल्डिंग में शुक्रवार की दोपहर कचरा जलाने के दौरान वहां बिजली का केबल जल गया। बिल्डिंग में कुपोषण उपचार केंद्र शुरू करने की तैयारी चल रही है। वहां यक्ष्मा विभाग की एक्स-रे मशीन भी है, जिससे सदर अस्पताल के मरीजों का एक्स-रे किया जाता है। तीन फेज बिजली आपूर्ति नहीं होने से करीब एक महीने से एक्स-रे सेवा ठप है। तीन फेज लाइन के लिए केबल लगाया गया, जिसकी जांच की तैयारी थी। तभी मजदूरों के जलाए कचरे से लगभग तीन फीट केबल जल गया। अब केबल बदलने का काम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...