जमशेदपुर, मई 24 -- उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर नमस्ते योजना के अंतर्गत शहर में कचरा चुनने वाले (वेस्ट पिकर्स) के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य इन मेहनतकश लोगों को मुख्यधारा की विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना है, ताकि वे भी सम्मानजनक जीवन जी सकें। अभियान के तहत वेस्ट पिकर्स की व्यक्तिगत जानकारी, कार्य स्थल, सामाजिक स्थिति की प्रोफाइलिंग की जाएगी, ताकि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके। प्रोफाइलिंग के बाद वेस्ट पिकर्स को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे और उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस, शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप, सुरक्षा के लिए किट और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। नमस्ते योजना का उद्देश्य सिर्फ सफाईकर्मियों को सुविधाएं देना नहीं, बल्कि उन्हें साम...