किशनगंज, जून 18 -- किशनगंज। शहर के वार्ड संख्या 28 धर्मगंज में कचरा उठाए जाने की मांग लोगों की की है। स्थानीय लोगो ने बताया कि धर्मगंज में कुछ स्थानों में कचरे का ढेर जमा हो जाता है। साथ ही सुअरों की वजह से मुहल्ले में लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है। मुहल्ले वासियों ने कहा कि यहां नियमित सफाई होनी चाहिए। हालांकि वार्ड के पार्षद भी सफाई को लेकर व्यवस्था में जुट गए है। कचरे वाले स्थल को चिह्नित किया जा रहा है। ताकि साफ-सफाई बेहतर तरीके से हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...