जौनपुर, अगस्त 12 -- जफराबाद। नगर पंचायत कजगाव के राजेपुर वार्ड के कजरहवा पोखरे पर डेढ़ शताब्दी से ज्यादा वर्षों से चली आ रही कजरी मेला इस वर्ष भी बुधवार को लगेगा। कजरी मेले में राजेपुर और कचगांव की तरफ से दूल्हे हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ आएंगे। पोखरे की साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान खुद कमान संभाले हुए थे। पोखरे के चारो तरफ उपस्थित होने वाली भीड़ के मद्देनजर छोटे मोटे गढ़्ढे को भरवा दिया गया है। इस कजरी दंगल में दोनों तरफ लगभग आधा दर्जन दूल्हे अपनी अपनी दुल्हनियों की विदाई के लिये बरात लेकर पोखरे पर आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...