मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरनगर। मुस्तफाबाद पचैंडा स्थित जनता इंटर कॉलेज को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु केन्द्र बना है। इस बार परीक्षा में ड्यूटी देने वाले कक्ष निरीक्षकों के लिए शासन प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार मित्तल की अध्यक्षता में कक्ष निरीक्षकों को विद्यालय में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आन्तरिक और बाह्य सभी कक्ष निरीक्षक सम्मिलित हुए। परीक्षा सहायक अजीत सिंह ने प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। आन्तरिक सह केन्द्र व्यवस्थापक दीप चंद, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राजीव कुमार गुप्ता और स्टेटिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार मित्तल ने मुख्य बिन्दुओं पर अपने विचार साझा किये। अंत में केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने परीक्ष...