झांसी, मार्च 3 -- कक्षा 9वीं का छात्र फांसी पर झूला, मौत झांसी। कक्षा 9वीं के 14वर्षीय छात्र का शव फांसी पर झूलता मिला। परिजनों की माने तो सिरदर्द के कारण छात्र स्कूल नहीं गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले रविकांत वाल्मीकि नगर निगम में संविदाकर्मी के पद पर तैनात है। रविकांत का बेटा अनिकेत कक्षा 9 की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार सिर दर्द होने के कारण स्कूल नहीं गया। स्कूल में टेस्ट चल रहे थे, इस कारण स्कूल वालों ने रविकांत को फोन कर बेटे के स्कूल न आने की बात कहीं। इसकी जानकारी अनिकेत को हुई तो वह डर गया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। छोटी बहन स्कूल से लौटी तो वह कमरे में गई, जहां भाई को फांसी पर झूलता देख शोर मचा दिया। परिजनों भागकर कमरे में पहुंचे व अनिकेत को फांसी के फ...