रांची, दिसम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। खूंटी जिले से कुल 2141 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी तथा प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समय पर पहुंचें अभ्यर्थी, प्रवेश पत्र अनिवार्य: जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुदेश कुमार ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय से केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग करें। जिले में बनाए गए 6 परीक्षा केंद्र: प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के...