पीलीभीत, मई 17 -- पीलीभीत,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी चित्रा सक्सेना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र अक्षत सक्सेना शहर के बेनहर पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। 16 मई को सुबह वह स्कूल जाने की बात कहकर सुबह सात बजे घर से निकला था। दोपहर में जब वह घर वापस नहीं आया तो उन्होंने स्कूल जाकर जानकारी की। तब पता चला कि अक्षत स्कूल पहुंचा ही नहीं था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में कोतवाली पुलिस की टीम ने छात्र की तलाश शुरू करी। उसकी लोकेशन लखनऊ में मिलने पर परिजन कोतवाली पुलिस के साथ लखनऊ पहुंचे। पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया छात्र परिजनों से नाराज होकर घर से चला गया था। छात्र के कोर्ट में...