लखनऊ, फरवरी 20 -- इटौंजा। इटौंजा के गोहना खुर्द में गुरुवार को कक्षा 11 की छात्रा ने फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गोहना खुर्द निवासी गजराज के मुताबिक गुरुवार सुबह वह काम से निकले थे। बेटी सृष्टि (16) घर में अकेली थी। दोपहर में वह घर पहुंचे तो कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। छत के सहारे घर में गए तो बेटी सृष्टि पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। इंस्पेक्टर इटौंजा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विवाहिता ने फांसी लगाई लखनऊ। गोसाईंगंज के सदरपुर में गुरुवार को लक्ष्मी (22) ने घर में फांसी लगा ली। एक वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। एक दिन पहले वह मायके से ससुराल आई थी। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगा गोसाईगज थाने में तहरीर दी है। मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा ...