प्रयागराज, सितम्बर 19 -- यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में अध्ययनरत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक, जबकि कक्षा नौ व 11 के पंजीकरण की तिथि 27 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर छात्रहित को देखते हुए शासन ने पंजीकरण तिथि में वृद्धि की अनुमति दी है। संशोधित समय सारिणी के अनुसार कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के शुल्क 27 सितंबर तक चालान के माध्यम से जमा होंगे और शुल्क सहित छात्र-छात्राओं के शैक्षिक अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। प्रधानाचार्य एक से चार अक्तूबर तक 10वीं-12वीं की चेकलिस्ट प्राप्त कर जांच करेंगे और पांच से आठ अक्तूबर तक वांछित संशोधन करेंगे। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण स्वीकार नहीं होगा। स्कूलों के प्रधानाचार्य फोटोयुक्त नामावली एवं ...