कन्नौज, नवम्बर 22 -- तालग्राम, संवाददाता। कक्षा सात में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर लड़की को बहला-फुसलाकर गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि 20 नवंबर की शाम जब वह लोग घर लौटे तो उनकी बेटी घर पर नहीं मिली। काफी तलाश के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चला। परिजनों का आरोप है कि गांव का एक युवक अपने साथी के साथ मिलकर उनकी बेटी को लेकर चला गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...