घाटशिला, फरवरी 1 -- कक्षा प्रबंधन पर दो दिवसीय सीबीपी कार्यशाला पोटका। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पटना के द्वारा शनिवार को विद्या भारती इंग्लिश स्कूल हाता के सभागार में कक्षा प्रबंधन (क्लासरूम मैनेजमेंट) विषय पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में अर्पिता बख्शी, सुलग्ना बसाक एवं सलीम आज़ाद (वेन्यू डायरेक्टर) ने शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान दिया। कार्यशाला में शेमफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, बोकारो, विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, हाता, रेलवे स्कूल, सिनी तथा गोविंद विद्यालय, तामुलिया के शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्रभावी कक्षा संचालन, अनुशासन प्रबंधन एवं आधुनिक शिक्षण तकनीकों से अवगत करा...