हापुड़, मई 18 -- जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में वितरण करने के लिए आई कक्षा तीन तक की सभी किताबों का सत्यापन कार्य पूरा हो गया है। किताबों का वितरण तेजी से शुरू हो गया है। कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चों को सरकारी स्कूलों में बांटने के लिए एक लाख से अधिक पुस्तकें जिले में आ चुकी हैं। किताबों का जिले में सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद किताबें बांटी जा रही हैं। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद स्कूलों में किताबों का वितरण तेजी से चल रहा है। सभी बच्चों को किताबें बांटी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...