नोएडा, दिसम्बर 23 -- सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रारंभिक स्तर से नवाचार से जोड़ने का लक्ष्य नोएडा, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत नए शैक्षिक सत्र से प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह से व्यावसायिक कौशल (वोकेशनल स्किल) का प्रशिक्षण शुरू होगा। इसका उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही तकनीक, नवाचार और रोजगारपरक कौशल से जोड़ना है। डायट प्राचार्य राज सिंह यादव के अनुसार, अभी तक कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप अब इस दायरे को बढ़ाकर कक्षा छह, सात और आठ तक किया जा रहा है, ताकि छात्र-छात्राएं रुचि के अनुसार कौशल विकसित कर सकें। योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए शिक्षकों को पहले प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रथम चरण में मंड...