बुलंदशहर, अगस्त 11 -- ग्राम बराल में स्थित प्रेम इंटर कॉलेज में सोमवार की सुबह कमरा नंबर 22 की छत का कुछ मलबा अचानक भर भराकर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान स्टूडेंट प्रार्थना स्थल पर थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इस संबंध में ग्रामीण हेमंत कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुमार, हिमांशु तोमर आदि ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर घटना की जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि विद्यालय की बिल्डिंग खराब हो चुकी है। विद्यालय में कोई मैनेजमेंट कमेटी नहीं है। पूर्व में भी छत का मलबा गिर चुका है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर विद्यालय को सही करने की मांग की है। प्रधानाचार्य का कहना है कि छत का मलबा गिरने की घटना पुरानी है। छत की जर्जर हालत को देखते हुए पहले ही क्लास रूम से छात्रों को दूसरे क्लास में शिफ्ट कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्त...