अयोध्या, दिसम्बर 28 -- अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के आदेशानुसार जनपद में अत्यधिक ठण्ड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं सीबीएससी, आईसीएससी के विभिन्न बोर्डों से संचालित कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 29 व 30 दिसम्बर को अवकाश रहेगा। विद्यालयों में कार्यरत समस्त शैक्षिक एवं गैरशैक्षिक कर्मी विद्यालय में उपस्थित होकर विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेंगे। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...