बस्ती, अक्टूबर 1 -- बनकटी। मिशन शक्ति के पांचवें फेज में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय देवमी की छात्राएं स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार से मिलकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हाशिल की। डॉक्टर राजेश कुमार ने छात्राओं को लेकर जांच लैब, नेत्र परीक्षण केंद्र, ईटीसी, प्रसव केंद्र, औषधि वितरण केंद्र में भ्रमण कराते हुए व ओपीडी पहुंचे। जहां कक्षा आठ की छात्रा जाशिका को एक दिन का डॉक्टर बनाकर मरीज को आला से जांच कराया और स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई। एक दिन की बनी डॉक्टर जाशिका ने डॉक्टर के कार्य को बताते हुए कहा कि जख्मी महिला महिलाओं को तत्काल सुविधा युक्त इलाज़ किया जाए। इस मौके पर मिशन शक्ति की नोडल अनुपम विद्यालय के प्रधानाचार्या मोहम्मद इकबाल मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...