प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज,संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान फेस 5 के अंतर्गत प्राथमिक,उच्च प्राथमिक कंपोजिट और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को ब्लॉक, तहसील तथा जनपद स्तर पर एक दिन के लिए विभिन्न प्रशासनिक पदों पर आसीन किया गया। उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खजुरी, कोरांव की कक्षा आठ की छात्रा मधु कुमारी को एक दिन के लिए कोरांव का एसडीएम बनाया। वहीं केजीबीवी चाका की छात्रा उन्नति को एक दिन का खण्ड विकास अधिकारी, केजीबीवी सैदाबाद की कक्षा 7 की छात्रा निधि को खंड शिक्षा अधिकारी, केजीबीवी मेजा की छात्रा प्रियांशी को खंड शिक्षा अधिकारी, पीएम श्रीविद्यालय पालपुर चाका की कक्षा 8 बालिका सोनाक्षी सिंह को घूरपुर थाना प्रभारी, केजीबीवी कौड़िहार की छात्रा अंशिका पांडेय को जिला बेसिक शिक...