मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर में जूनियर हाई स्कूल सहसपुर की कक्षा 8 की छात्रा तुलसी को शनिवार को एक दिन के लिए मिशन शक्ति मिशन अभियान के तहत खंड विकास अधिकारी बनाया गया। जहां अधिकारियों ने छात्र का बुके देकर स्वागत किया। शनिवार को जूनियर हाई स्कूल रुस्तम नगर सहसपुर में पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा तुलसी पुत्री लोकेश निवासी अबुपुरा खुर्द को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी बनाया गया, छात्रा को खंड विकास अधिकारी एनके सिंह तथा स्टाफ ने बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य फरहत अली अध्यापिका पारुल वाजपेई ने छात्र के स्वागत की सराहना की, एक दिन की खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक सभागार व कक्षा का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई व कर्मचारियों से भी मुलाकात की। इस दौरान शिकायतें भी सुनी गई। बीडीओ बनी तुलसी ने शिकायतों...