दरभंगा, जुलाई 8 -- दरभंगा। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सह जिला शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य मो. असलम ने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने पर जिले के हिन्दू-मुस्लिम दोनों समाज के अमन पसंद लोगों का आभार जताया है। उन्होंने तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा में अखाड़े पर हाई टेंशन तार गिरने को बिजली विभाग की घोर लापरवाही बताया। कहा कि हर साल बिजली काट दी जाती थी, लेकिन इस बार बिजली क्यों नही काटी गई। उन्होंने जिला प्रशासन से इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...