नवादा, जून 21 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि सूबे का कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। ककोलत में बारिश के दिनों में सैलाब के झंझट से पर्यटकों को राहत मिलने वाली है। सैलाब के प्रकोप से पर्यटकों को बचाने के लिए ककोलत में कैनाल का निर्माण किया जा रहा है। इस पर करीब 30 लाख का खर्च आएगा। वन विभाग द्वारा इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी है। कैनाल के निर्माण की प्रक्रिया भी सरजमीं पर शुरू कर दी गयी है। वर्तमान में जेसीबी की मदद से कैनाल के निर्माण के लिए रास्ते की खुदाई की जा रही है। यदि बारिश ने व्यवधान पैदा नहीं किया तो कैनाल का निर्माण इसी माह पूरा कर लिया जाएगा। कैनाल के निर्माण के लिए सीढ़ियों के समीप बने कलवर्ट से लेकर गेस्ट हाउस के पीछे तक रास्ता तैयार किया जा रहा है। ताकि कैनाल का निर्माण किया जा सके। इसके ए...