सोनभद्र, मई 2 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में आयोजित स्व.बाबू लाल वर्मा स्मृति लैदर टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता ऊर्जान्चल ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में ककरी ने रेनुसागर को 7 विकेट से हरा दिया । रेनुसागर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 188 रन बनाई जिसमें सुनील ने 52, कप्तान धीरेंद्र ने 40, सतेंद्र ने 36 रन बनाए, गुड्डू, शैलेंद्र, आनंद ने 2- 2 विकेट लिए । जवाब में खेलने उतरी ककरी टीम ने अंतिम गेंद पर 3 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया जिसमें कप्तान मनोज साहनी ने नाबाद 35 गेंदों पर 64 रन बनाए,विपेंद्र ने 53, प्रतीक ने 39 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच ककरी कप्तान मनोज साहनी रहे। दूसरे मुकाबले में अनपरा बोर्ड ने गरबंधा को 98 रनों से हराया, अनपरा बोर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 166 रन...