बदायूं, जनवरी 28 -- क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य, वित्तीय विभागों एवं सामाजिक संगठनों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। नगर पालिका परिषद में चेयरमैन इंतखाब अहमद सकलैनी और ईओ सुनील कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। सीएचसी पर एमओआईसी भुवनेश सिंह, ककराला चौकी पर इंचार्ज राजेंद्र सिंह,नगर पालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शेरसिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर देश की आजादी और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। नगर पालिका सभागार में एक शाम शहीदों के नाम आधारित मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय शायर सोहराब ककरालवी,राशिद खां,अशरफ अली,मुस्लिम खां अपने कलाम प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...