फतेहपुर, जनवरी 19 -- देवमई। देवमई के मुसाफा में आयोजित श्री बूढ़ेनाथ स्वामी टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले हुए। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से दोनो मैच एकतरफ हो गए। आसानी के साथ जीत दर्ज किया। मैदान में दर्शकों की भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मुकाबला ककरहिया व नवाब वॉरियर गुटईयाखेड़ा के बीच हुआ। गुटईयाखेड़ा के नवाब वॉरियर ने 12 ओवर में 79 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में ककरहिया ने शुरुआत ही ताबड़तोड़ की और छठवें ओवर में ही आसान जीत दर्ज किया। अर्द्धशतक बनाने वाले हर्षित मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं दूसरा मुकाबला भैंसौली व जहानाबाद की फैजाबाद के बीच हुआ। जिसमें भैंसौली के बल्लेबाजों ने 140 रनों का स्कोर खड़ा किया। प्रतिद्वंदी टीम महज 41 रन पर ही सिमट गई और भैंसौली ने 99 रनों से मैच जीत लिया। ऑलराउंड खिलाड़ी...