प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- गड़वारा। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शमापुर निवासी संतोष कुमार सरोज शनिवार को बहन की शादी में देने के लिए नई कार का रजिस्ट्रेशन कराने एआरटीओ कार्यालय आए थे। वापसी में अंतू के ककरहा मोड़ के पास बिहारगंज की तरफ से आ रही सांगीपुर के बरेंद्र कोट निवासी महेंद्र बहादुर सिंह की कार से टक्कर हो गई। दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गईं। दोनों कार के ड्राइवर सुरक्षित बच गए। एआरटीओ चौकी इंचार्ज राम नरेश यादव ने बताया कि दोनों लोग कार्रवाई नहीं चाह रहे। आपस में समझौता कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...