सीतापुर, जुलाई 7 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। सिकंदर क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फाइल मुकाबले में बीबीपुर ने ककरघटा को 43 रनों के भारी अंतर से हरा कर ट्राफी अपने नाम कर ली। सिकंदर क्रिकेट क्लब की ओर से टूर्नामेंट में आयोजन किया गया।इस दौरान सभी मुकाबले जीतकर ककरघटा टीम फाइनल में पहुंच गई। फाइल मुकाबले में बीबीपुर टीम ने उसे करारी सिकस्त दी। टास जीतकर अली बीबीपुर ने बैटिंग करने का निर्णय लिया, फाइनल मैच 10 ओवर का खेला गया इस दौरान अली बीबीपुर ने बैटिंग करते हुए ककरघटा को 111 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ककरघटा महज 68 रन ही बना सकी जिसके चलते अली बीबीपुर ने बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जैदान मिर्जा ने अपने नाम किया, जिन्होंने 18 रन बनाकर दो बिकेट अपने नाम क...