प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ प्रमुख समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। इनमें कानपुर-कोलकाता, सूबेदारगंज-उधना और सूबेदारगंज-चर्लापल्ली स्पेशल ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं। अब ये ट्रेनें पहले से अधिक तिथियों तक यात्रियों को सेवा देंगी। ट्रेन नंबर 04155 सूबेदारगंज-उधना स्पेशल सूबेदारगंज से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। संचालन तिथि सात जुलाई से 29 सितंबर तक की गई है। वापसी में 04156 उधना से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को आठ जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगी। इसी तरह 04121 सूबेदारगंज-चर्लापल्ली स्पेशल हर गुरुवार को 26 जून से 31 जुलाई तक चलेगी। वापसी में 04122 चर्लापल्ली से प्रत्येक शनिवार को 28 जून से 2 अगस्त तक चलेगी। 04153 कानपुर-कोलकाता समर स्पेशल प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को तीन...