बाराबंकी, मई 28 -- बाराबंकी। जिले के कई स्थानों पर संकेतक नहीं होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। हाईवे समेत कई सड़कों पर तीव्र मोड़ पर संकेतक लगाने की पहल आज तक नहीं की गई है। हालांकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की माने तो जिले में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्थानों पर संकेतक लगाए गए हैं। जिले के कई ऐस स्थान हैं जहां पर संकेतक नहीं लगे होने से दुर्घटनाओं का लोग शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालांकि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में विभाग की तरफ से संकेतक लगाए हैं। इसके अलावा हाईवे के साथ अन्य सड़कों पर बने कट पर आवाजाही रोकने के लिए बैरियर लगाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संकेतक लगाने के लिए अलग से किसी बजट का प्रावधान नहीं है फिरभी मेंटनेंस आदि के मद से संकेतक हर जगह लगाए गए है। कर...