नोएडा, अप्रैल 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों में सोमवार देर रात बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोसाइटियों में करीब तीन घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। लोगों ने बताया कि गर्मी शुरू होने के कारण बिजली का लोड अधिक बढ़ रहा है। ऐसे में बिजली बाधित होने की समस्या शुरू होने लगी है। रोजाना करीब एक से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। सोमवार को भी गौड़ सौन्दर्यम, महागुन मायवुड्स, गौड़ सिटी एक, सुपरटेक इको विलेज 3 और ऐश्वर्यम सोसाइटी में करीब तीन घंटे लाइट नहीं आई। निवासियों का आरोप है की लाइट जाने के बाद एनपीसीएल से शिकायत की गई पर कोई जवाब नहीं मिला। -- डीजी चलने पर अतिरिक्त भार गौर सिटी 2 के महागुण माइवुड्स सोसाइटी के अनिल और ऐश्वर्यम सोसाइटी के दीपक गुप्ता ने बत...