नोएडा, अक्टूबर 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित विभिन्न सोसाइटियों के फ्लैट में दीपावली के दिन पटाखों की की चिंगारी से आग लग गई। इको विलेज-1, निराला एस्टेट, स्प्रिंग मिडोज, फ्यूजन होम सोसाइटी में फ्लैट की बालकनी में आग लगने के कारण लोगों का नुकसान हुआ। इको विलेज-1 में सोमवार देर रात दो फ्लैट के अंदर आग लगने की घटना हुई। निवासी मनीष ने बताया कि टावर सी 4 के फ्लैट नंबर 1305 में देर रात को पटाखे की चिंगारी या पटाखा अंदर जाने के कारण आग लग गई। इसके कारण बालकनी में रखी वाशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए। लोगों ने पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाया। वहीं, टावर बी8 के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद फ्लैट में एक निवासी ने मोमबत्ती को इनवर्टर के ऊपर जलाकर दीवाली मनाने बाहर चले गए। मोमबत्ती के कारण इनवर्टर ने आग पकड़ ली। फा...