हरदोई, मई 10 -- हरदोई, संवाददाता। सरकार ने आम जनता की सहुलियत और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत में सचिव की तैनाती की। उन्हे खुद काम करने के निर्देश दिए। प्राइवेट कर्मचारी न लगाने की हिदायत तक दी। इसके बावजूद भी हरदोई जिले में सुरसा ब्लॉक में कई सचिवों ने अपने-अपने स्तर से निजी कर्मचारी रख लिए हैं। ग्रामीण बताते हैं कि ब्लॉक में लगभग आधा दर्जन भर से अधिक प्राइवेट कर्मचारियों को अक्सर विभिन्न पटलों पर काम करते देखा जाता है। मृत्यु प्रमाण पत्र हो या परिवार रजिस्टर की नकल या कोई अन्य कार्य सबको प्राइवेट कर्मी ही डील करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जनता से उगाही करने के लिए भी प्राइवेट कर्मियों को लगाया गया है। ताकि पकडे़ जाने पर सचिव खुद बच सकें। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक में जनपद स्तर से छापेमारी कराई जाए। तभी असलियत सामने...