गंगापार, जून 3 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। करछना ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार की दोपहर सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई सचिव व एडीओ समाज कल्याण के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी की गई है। मंगलवार दोपहर सीडीओ हर्षिका सिंह अचानक करछना ब्लॉक पहुंचीं। इस दौरान कई कमियां मिलीं। एडीओ समाज कल्याण और कई सचिव अनुपस्थित मिले। इस पर सीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ ने विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा कि शासन से प्राथमिकता वाले कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करें। यह भी कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग मनरेगा विभाग, आवास विभाग लेखाकार विभाग एडीओ पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि कार्यालय का निरीक्षण कर फाइलों का अवलोकन किया।...