नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की संयुक्त सचिव दीपिका झा पर कार्रवाई को कई शिक्षकों ने उचित बताया है। वहीं, कई शिक्षकों ने इस सजा को नाकाफी बताया है। शिक्षकों का कहना है कि छात्र संघ पदाधिकारी का इस तरह का व्यवहार विश्वविद्यालय के शिष्टाचार के विरुद्ध है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति न हो। दूसरी ओर दीपिका पर कार्रवाई को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निलंबन अवधि पूरी होने पर उनके आचरण का समिति द्वारा पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद ही निलंबन वापस लिए जाने पर निर्णय होगा। यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। यूनिवर्सिटी से बर्खास्त करने की मांग एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण ...