किशनगंज, अगस्त 15 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के कस्बाकलियागंज पंचायत स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय पीरपोखर पिछले 13 वर्षो से भावानहीन है, जबकि 9 वर्ष पहले ही विद्यालय भवन निर्माण हेतु जमीन दाता द्वारा विद्यालय के नाम जामिन आवंटित करा दी गई है। पोठिया प्रखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर कस्बाकलियागंज पंचायत के वार्ड संख्या 02 पीरपोखर गांव में 2012 के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा गांव में एक अदद नव सृजित प्राथमिक विद्यालय आवंटित कर गांव के चौपाल में स्कूल संचालित हो रहा था। तत्काल विद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि का अभाव बताया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण मजहरूल इस्लाम के द्वारा 2016 में जमीन विद्यालय के लिए निबंधन कर दी गई थी। इसके पश्चात विद्यालय की प्रभारी प्रधान शिक्षिका रूमी निखत द्वारा कई बार संबंधित विभाग को भवन निर्माण ह...