गाज़ियाबाद, जून 27 -- मुरादनगर। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में शुक्रवार को अभियान के तहत कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। बैठक की अध्यक्षता अहसान गुल और संचालन हाजी तोहिद ने किया। रालोद के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि पार्टी में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम करें। मौके पर जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी, अरुण चौधरी, जुनैद, ओमेंद्र, सिराजूद्दीन, रहीश, हाजी इकबाल, नबाव, नफीस सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...